- मध्य प्रदेश की सियासत में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधा
यक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में है। ट्रेजरी कार्यालय दमोह में विधायक रामबाई एक अधिकारी को लताड़ लगाई और औकात में रहने की बात कही l वह ट्रेजरी कार्यालय पहुँच कर विवेक घारू ट्रेजरी अधिकारी पर जमकर बरसती हुई नजर आई l पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने कहा कि हमारी विधानसभा की विधायक निधि और सुरक्षा निधि में लापरवाही की तो ठीक नही होगा। पैसों की ज्यादा जरूरत हो तो जिला चेंज करा लो, सीधे तरीके से नही भागे तो दूसरे तरीके से भगाना आता हैं मुझे। कहा आज की डेट में राशि नही की जमा तो कल की डेट नही रहेगी तुम्हारी। उन्होंने अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई आरोप है कि पथरिया विधानसभा के सरपंच की विधायक निधि की राशि जारी करने के लिए ट्रेजरी ऑफीसर द्वारा पैसे माँगे जा रहे थे। इससे संबंधित राशि रोकने ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी के चलते सरपंच पथरिया विधायक रामबाई परिहार को लेकर ट्रेजरी कार्यालय पहुँचा था। बता दे कि यह पहला मौका नही है, इससे पहले भी कई बार रामबाई अधिकारियों को सरेआम फटकार लगा चुकी है। वही सरकार के खिलाफ भी उनका कई बार सख्त रवैया देखा गया है।
पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने लगाई अधिकारियों पर लताड़: प्रशासन रूद्र रूप देखकर भागे बोली औकात में रहो, हमारी विधानसभा की विधायक निधि व सुरक्षा निधि में लापरवाही की तो ठीक नहीं होगा