नगर निगम और पीएचई  कर्मचारियों की  लापरवाही से सड़क बनी तालाब

भोपाल।दुनिया की सबसे अनमोल चीज पानी जो कि हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है पानी के बगैर हमारा जीवन बल समाप्त हो जाएगा और जिस तरह से दुनिया में आबादी बढ़ रही है इसे देखते हुए पानी बचाने की योजनाओं के बहुत सारी कंपनी एवं सरकार आए दिन करो का विज्ञापन प्रकाशित कर रही है वहीं भोपाल नगर निगम में पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ निभाने के बजाए कार्य में लापरवाही करते नजर आते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है बोगदा पुल से बरखेड़ी फाटक की ओर जाने वाले मैं रोहतक जहां पर महीनों सालों से हजारों लीटर गैलन पानी बर्बाद हो रहा है और यह पानी बिल्कुल रोड के ऊपर बैठा हुआ नजर आता है और तो और इसी पानी से लोग अपनी बड़ी बड़ी गाड़ी धोती नजर आते हैं पर शासकीय कर्मचारियों को अपनी लापरवाही का बिल्कुल भी एहसास नहीं जबकि इसी रोड से नगर निगम एवं पीएचई विभाग के अधिकतम अधिकारी रोजी गुजरते हैं