मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में, नगर परिषद लवकुशनगर का मोह ले डूबा तत्कालीन सीएमओ शीतल भलावी को, सामग्री खरीदी में हुई निलंबित: वर्तमान में नगर परिषद हर्रई में 50 फीसदी अधिक दर के आरोप पर जबलपुर कमिश्नर ने दिए आदेश

भोपाल l कमलनाथ सरकार के गृह जिले छिंदवाड़ा की नगर पंचायत हर्रई में सीएमओ शीतल भलावी जो पूर्व में छतरपुर जिले की नगर परिषद लवकुशनगर में सीएमओ पद पर पदस्थ रही, इन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की नगर परिषद हर्रई में 27 लाख रुपए के नियम विरुद्ध विद्युत और पेयजल सामग्री की खरीदी में अनियमितता के मामले में जबलपुर संभाग कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने सीएमओ शीतल भलावी को निलंबित करने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही उनका मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण में तय किया गया है। कमिश्नर के आदेश अनुसार नगर परिषद हर्रई को अधोसंरचना विकास के लिए एक करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ था। शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य योजना बनाकर तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर विकास कार्य कराए जाने थे परंतु सीएमओ द्वारा इन निर्देशों का पालन न करते हुए नियम विरुद्ध आवश्यकता से अधिक सामग्री वर्तमान स्थानीय बाजार दर से 50 प्रतिशत से अधिक दरों पर लवकुशनगर छतरपुर की संस्था मानवीय ट्रेडर्स लवकुशनगर एवं आकृति ट्रेडर्स खरीदी गई है। विद्युत और पेयजल सामग्री को मिलाकर यह राशि 2771924 रुपए की है।