मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शासकीय हॉस्पिटल का नाम अब स्वर्गीय माधवराव सिंधिया रखा जाएगा मध्य प्रदेश शासन के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान खुश होकर ज्योतिरादित्य ने जताया आभार

  1. भोपाल/ मध्यप्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बंटी है। इन गुटों में खटपट की खबरें भी सामने आती हैं। कांग्रेस की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी दो ध्रुव पर खड़े हैं। लेकिन सिंधिया परिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शुक्रवार को बड़ा तोहफा दिया है। जिससे खुश होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका आभार जताया है।
    दरअसल, सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश के विदिशा जिला अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दौरान मंच से उन्होंने एक बड़ी घोषणा कर दी। जिससे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुश हो गए। सीएम कमलनाथ ने कहा कि विदिशा जिला अस्पताल का नाम अब स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर होगा। इस अस्पताल को अपग्रेड करके 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।