- भोपाल । आगामी 22 से 25 नवंबर तक ईंटखेड़ी में आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है । इज़तेमा में आने वाले लोगों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को
- वी,सी,एल,एल (सिटी बसों) के चालकों व परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
- । बैरागढ डिपो मे आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसपी यातायात मनोज खत्री एवं बी,सी,एल,एल की टीम द्वारा सिटी बस चालकों एवं परिचालकों से वार्तालाप कर रोड़ पर आने वाली परेशानियों को समझा । विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने बसों को निर्धारित गति से चलाने, ओवरलोड न करने, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने, चौराहों व तिराहों पर बसें खड़ी कर सवारी न बैठाने उतारने, बस में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने जैसे आवश्यक निर्देश चालकों परिचालकों को दिए । प्रशिक्षण में उपस्थित सभी चालक-परिचालकों को सुगम और सुरक्षित तरीके से बस चलाने की शपथ भी दिलाई गई । प्रशिक्षण मे वी,सी,एल,एल के प्रबंधक संजय सोनी, आर आर कुशवाहा, संतोष भार्गव उपस्थित रहे
इज़तेमा को लेकर सिटी बसों के चालकों, परिचालकों को दिया प्रशिक्षण