एसडीएम छतरपुर कार्यालय बना जंग का मैदान: डिप्टी कलेक्टर अनिल सपकाले पहुंचे तहसील बोले एसडीएम आज से हम, कलेक्टर मोहित बुंदस बोले छतरपुर एसडीएम केके पाठक

  1. छतरपुर एसडीएम कार्यालय जंग का मैदान बन गया है, एसडीएम पद को लेकर खींचतान जारी है पिछले दिनों भी इस पद को लेकर खींचतान बनी हुई थी जिस पर कलेक्टर मोहित बुंदस ने विराम लगाया था,लेकिन अब एक बार फिर डिप्टी कलेक्टर अनिल सपकाले अचानक शुक्रवार को तहसील पहुंच गए और एसडीएम चेंबर में बैठ गए बोले हाईकोर्ट के आदेश अनुसार आज से हमने एकतरफा छतरपुर एसडीएम का चार्ज ले लिया है और इस बात की सूचना हमने कलेक्टर को दे दी है वहीं इस मामले में जब कलेक्टर मोहित बुंदस से बात की गई तो उनका कहना था कि छतरपुर एसडीम केके पाठक ही है हमारे द्वारा किसी भी तरह का आदेश नहीं किया गया।