रायसेन, सीहोर व मंडीदीप में 25 को रोक दिए जाएंगे वाहन
भोपाल। भोपाल के ईटखेड़ी में 22 नवंबर से आयोजित होने वाले तब्लीगी इज्तिमा की नमाज के चलते इंदौर और बैरसिया भोपाल आने वाले आम वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 22, 23, 24 और 25 नवंबर को शहर के ट्रैफिक के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की है।
अंतिम दिन 25 की सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश करोंद चौराहे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परवलिया सड़क, चोपड़ाकला बायपास चौराहा, मुबारकपुर चौराहे से भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार पटेल नगर, खजूरी सड़क, विदिशा रोड, रायसेन रोड से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें सीहोर, मंडीदीप और रायसेन में रोका जाएगा।- शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध बदले हुए रास्ते से चलेंगे वाहन
यह रहेगी व्यवस्था- कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से करोंद, भोपाल टॉकीज, रेलवे स्टेशन आदि इलाकों में ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलेगा।
इंदौर से आने वाले भारी वाहनों को भोपाल-सीहोर की सीमा पर रोका जाएगा। यह वाहन इछावर और बुदनी के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे। होशंगाबाद जाने वाले वाहन सीहोर से झागरिया, बड़झीरी, रातीबड़, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, भाजपा कार्यालय होते हुए मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।
गुना और राजगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को ब्यावरा से कुरावर, श्यामपुर और सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। - रायसेन, सलामतपुर और मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को मंडीदीप, बिलखिरिया-रायसेन की सीमा पर रोका जाएगा।
विदिशा से बैरसिया के रास्ते भोपाल आने वाले भारी वाहन भोपाल सीमा पर रोके जाएंगे।
बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर आ सकेंगे