- मध्यप्रदेश में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्द हवाएं चलती रहेंगी। 25-26 को नया और इस महीने का पांचवां पश्चिमी विक्षोभ बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी। जिसके चलते 28 नवंबर तक पूरे मध्यप्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूरे उत्तर प्रदेश, राजस्थान के सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार अनुमान है कि मार्च 2020 कर ठंड पड़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाला पूरा सप्ताह मौसम शुष्क ही रहेगा। कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहेगा। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी ईरान के ऊपर है। यह अगले 24 घंटे में हिमालय से टकराएगा, जिससे जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होगी। ऐसे में संभावना है कि दो दिन बाद उत्तरी हवाओं के भोपाल, इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश की ओर आने पर ठंड का असर दिखाई देगा ठंडी हवाओं ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, अगले एक हफ्ते में तेजी से गिरेगा तापमान, आईएमडी ने जारी किया निर्देश
लोगों के निकले गर्म कपड़े
बात अगर बीते दिन की करें तो शनिवार को सुबह तेज धूप खिली लेकिन शाम होते-होते तापमान गिर गया। रात का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं सुबह- शाम पड़ने वाली ठंड के कारण लोगों के गर्म कपड़े निकल आए हैं। सुबह शाम पड़ने वाली ठंड के बाह अब हवाओं का दौर भी शुरु होने वाला है, जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधान रहने की जरूरत है।
अब नहीं हैं बारिश के आसार, आने वाले सप्ताह में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल