- भोपाल | खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में शुक्रवार को बैरागढ़ थाने के पास से एक क्विंटल मावा जब्त
किया गया। मावा लाने वाले दलाल का नाम अरुण राणा निवासी बेरछा, जिला शाजापुर बताया गया है। मावे के 2 सैंपल लिए हैं। मावा से जुड़ी जानकारी नहीं देने पर विभाग ने दलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, बैरसिया इलाके में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे, उसके पहले ही व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। फिर भी कुछ दुकानों से अफसरों ने सैंपल लिए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि अल्पना टॉकीज के पीछे स्थित नर्मदा फ्रेश वाटर फैक्टरी की जांच की गई। शिकायत मिली थी कि नगर निगम के सादे पानी को पैक किया जा रहा है। इसी तरह शहर के अलग-अगल इलाकों से चॉकलेट के सैंपल लिए गए।