बुंदेलखंड मे दलितों की उपेक्षा होती रही है l छतरपुर जिले की नगरपरिषद हरपालपुर के जिम्मेदार अधिकारियों भूल कहे या जानबूझ कर हरिजन महिला पार्षद किरण अनुरागी की उपेक्षा कर रहे l महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित भी स्वयं दलित पार्षद किरण अनुरागी की उपेक्षा देखते रहे और उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, हरपालपुर नगर परिषद शुरू से अपने विवादों के चलते प्रदेश भर जानी जाती हैं । नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही वैसे ही नगर परिषद उद्घाटन शिलान्यास पट्टिका पर भी राजनीतिक शुरू हो गई । गत दिवस नगर परिषद हरपालपुर बस स्टैंड पर शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण का भूमि पूजन करने महारापुर विधायक नीरज दीक्षित द्वारा किया गया। एक करोड़ की लागत से 38 दुकानों का निर्माण किया जायेगा। लेकिन भूमि पूजन के दौरान जो शिला पट्टिका लगाई गई उस मे वार्ड 15 की महिला पार्षद किरण अनुरागी का नाम नहीं अंकित था। जबकि 14 अन्य पार्षदों ने नाम अंकित हैं ऐसा नहीं कि पहली बार इस हरिजन महिला पार्षद नाम गायब हुआ एक पहले भी नगर परिषद के निर्माण कार्यो के उद्घाटन पट्टिका नाम गायब रहा। इसे क्या समझे ये जानबूझ कर एक हरिजन महिला पार्षद पर दबाब बनाने के लिये या उस राजनीतिक रूप से नीचा दिखाने उस लगातार उपेक्षा की जा रही है। वही पार्षद प्रतिनिधि मोती अनुरागी का कहना है हरिजन होने कारण ऐसा उपेक्षा की जा रही हैं l
महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की तानाशाही हरिजन महिला पार्षद किरण अनुरागी को किया उपेक्षित: शिला पट्टिका से महिला पार्षद का नाम गायब