मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ से नाराज ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने हडताल का ऐलान कर दिया
मध्य प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने हडताल का ऐलान कर दिया है। वो 5 अक्टूबर से हडताल पर रहेंगे। इससे पहले ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल सीएम कमलनाथ से मिलने गया था। सीएम ने उनकी मांगों पर विचार करने से इंकार तो किया ही साथ ही यह भी कह दिया कि ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन चाहे तो हडताल पर जा सकती है
डीजल-पेट्रोल पर 5 फीसदी वैट बढ़ने के बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। ये हड़ताल 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन होगी। लिहाजा इस हड़ताल के बाद दीवाली से ठीक पहले सामान की माल ढुलाई पर असर पड़ना तय माना जा रहा है, जिससे जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे
सुबह मुलाकात, शाम को हड़ताल
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान एसोसिएशन ने त्यौहारों का मौसम देखते हुए वैट कम करने की मांग की, लेकिन सीएम कमलनाथ ने एसोसिएशन की बात का समाधान करने के बजाए किसानों के कर्जमाफी का हवाला देते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन चाहे तो हड़ताल कर सकती है। इसके बाद भोपाल में प्रदेश भर के ट्रक ऑपरेटर्स की बैठक हुई और हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया गया
एमपी में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में पेट्रोल, डीजल और शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ाया है। वैट बढ़ने की वजह से देश के अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा हो गया है। इसके मुकाबले में भाड़ा नहीं बढ़ाया गया। इस वजह से ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन नाराज़ है और वैट कम करने की मांग कर रही है।
Popular posts
शासकीय कर्मचारियों को एक और झटका, सरकार ने एरियर भुगतान की किस्त रोकी
• DEEWAN GANJ EXPRESS
मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन 31 मई तक बढ़ा कौन सा जिला रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन होगा, आज मुख्यमंत्री ऐलान करेंगे
• DEEWAN GANJ EXPRESS
भोपाल में कंटेनमेंट एरिया की नई लिस्ट जारी
• DEEWAN GANJ EXPRESS
परिवार बोला- तभी होंगे क्वारंटाइन जब जैकी होगा हमारे साथ अधिकारियों को कितनी परेशानी झेलना पड़ती है ऐसे लोगों के कारण
• DEEWAN GANJ EXPRESS
मध्य प्रदेश के उज्जैन में उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली
• DEEWAN GANJ EXPRESS
Publisher Information
Contact
deewanganjexpress@gmail.com
9131218946
h.no 257 gali no 2 sudama nagar govindpura
About
its a monthly magazine
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn