इंदौर जेल में दो कैदियों ने अधिकारियों के साथ की मारपीट
इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद विनोबा नगर के दो भाईयों ने जेल प्रशासन से अपने मुंडन की अनुमति मांगी। उन्हें अनुमति नहीं मिली तो बौखलाकर बुधवार दोपहर उन्होंने जेल में तैनात दो चक्कर अधिकारियों पर हमला कर दिया। हालांकि वहां पर जेलकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कैदियोें को जमकर सबक सिखाया। उधर जानकारी मिली है कि तिहरे हत्याकांड की आरोपी नेहा ने भी जेल में एक प्रहरी को सोमवार को पीट दिया था
सेंट्रल जेल में बंद विनोबा नगर के दो कैदी रोहित पिता राजू मराठा और उसके भाई सागर मराठा की पुलिस व जेल मुख्यालय में शिकायत की गई है। जेल प्रबंधन के अनुसार 3 अगस्त को दोनों भाईयों ने मुंडन करवाने के लिए सहायक जेल प्रहरी दिनेश दांगी से अनुमति मांगी थी। उनकी अनुमति के लिए दांगी ने कोर्ट में अग्रेषित कर दिया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी।