!!.कमलनाथ सरकार अपनों के वार से घायल:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने खोला मोर्चा, कर्ज माफी बना गले की फांस.
*! इमरान खान पत्रकार*!
भोपाल l मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराने वाली कर्जमाफी की घोषणा अब गले की फांस बन गई है l चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में यह वचन दिया था कि सत्ता में आते ही दस दिन के भीतर किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ़ होंगे l सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही कर्जमाफी की फ़ाइल पर साइन कर यह घोषित कर दिया कि किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया l लेकिन इसके बाद जो हकीकत और जमीनी स्तिथि सामने आई, उससे सरकार के लिए कर्जमाफी का फैसला गले की फांस बन गया l अब तक इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी कर रखी थी l लेकिन अब सरकार अपनों से ही घिर गई है l पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई एवं चाचौड़ा विधायक विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकार के खिलाफ बगावती बाण चलाये हैं l उन्होंने सीधे राहुल गांधी की घोषणा को ही गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें दस दिनों में कर्जमाफ होने का वादा नहीं करना था, किसी भी कीमत पर इस साल कर्जमाफी नहीं होगी l उन्होंने कह दिया कि अब सरकार को हाथ जोड़कर माफ़ी मांग लेना चाहिए कि हमसे गलती हो गई l उनके इस बयान से एक तरफ भाजपा को बड़ा मौक़ा मिल गया है, वहीं लक्ष्मण के यह बागी बोल सरकार को भी चुभने वाले हैं l अपनी ही सरकार में नाराज चल रहे नेताओं और विधायकों, मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान के बीच लक्ष्मण सिंह का सीधे तौर पर सरकार और राहुल गाँधी को निशाने पर लेने के मामले से सियासत गरमा गई है l हालांकि लक्ष्मण की नाराजगी समय समय पर सामने आती रहती है, वे सीधे शब्दों में अपनी ही पार्टी को घेरने के लिए जाने जाते हैं l जिस मुद्दे के सहारे बीजेपी सरकार को घेरती आई है, और सरकार अपने अलग दावे करती है, लक्ष्मण सिंह के बयान से उन दावों की पोल खुल गई है l सरकार के सामने नौ महीने के भीतर कई बार ऐसे मौके आये हैं जब अपने ही विरोध में खड़े नजर आये l राजस्थान के घटनाक्रम के बाद जहां बसपा सुप्रीमों मायावती कांग्रेस से नाराज चल रही है l